हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के पदाधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को सेनेटाइजिंग मशीन प्रदान की है। सेनेटाइजिंग मशीन कोतवाली परिसर में स्थापित की गयी है। इस दौरान शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 3 माह से डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी व मीडिया बंधु इस संकट काल मे भी अपनी जान जोखिम मे डालकर देशवासियों को इस महामारी से बचाने में व देश सेवा मे लगे हैं। पुलिस विभाग का इस संकट काल मे बहुत बड़ा सहयोग मिला है। पुलिसकर्मियों के इस योगदान को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली परिसर मे सेनेटाइजिंग मशीन लगाई गयी है। जिससे आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपने हाथों को सेनेटाइज करके कार्यालय मे प्रवेश कर सके। संरक्षक रवि धींगड़ा व प्रवीण कुमार ने कहा कि मशीन लगाने का अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी व वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील रावत ने शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर का आभार प्रकट किया। इस दौरान ओम प्रकाश विरमानी, ओम पाहवा, अनिरुद्र मिश्रा, डॉक्टर पवन सिंह, हरप्रीत सिंह, तुषार गाबा, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment