हरिद्वार। बहादराबाद और सिडकुल थाना क्षेत्र से दो युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। दो युवकों पर युवतियों को बहला फुसलाकर अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती सिडकुल की एक कंपनी में बतौर कर्मचारी कार्यरत है। तीन जुलाई को जब वह कंपनी से घर पहुंची और घर से कुछ दूरी पर पानी लेने गई। लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों का आरोप है कि अरविंद नाम का युवक युवती को बाइक पर जबरन बैठा कर अपहरण कर ले गया। एसओ लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अरविंद, गौतम, कविता पुत्र हरिराम निवासी महादेव पुरम कॉलोनी सिडकुल और आकाश पुत्र नामालूम, के खिलाफ अपहरण का केस किया है। एक अन्य मामले में बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से चार जुलाई को युवती घर से चली गई थी। आरोप है कि मोहित पुत्र बिजेंद्र निवासी बहादरपुर सैनी अपहरण कर ले गया। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment