हरिद्वार। सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को कोरोना संक्रमित पाए जाने से उनके प्रशंसको में काफी मायूसी देखी जा रही है। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन की सलामती की प्रार्थना करते हुए संजय चोपड़ा की अगुवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक दूरी के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने फिल्मांकन व रचनात्मक कार्यशैली से देश-दुनिया के दिलो पर राज करते चले आ रहे है। हमारी माँ गंगा व ईश्वर से कामना है की शीघ्र अमिताभ बच्चन व उनका परिवार स्वस्थ होकर पुनः उसी ऊर्जा के साथ अपने काम में डटे रहे और हम भारतीयों को गौरवमानित इसी इच्छाशक्ति के साथ और ऊर्जावान करते रहे। संजय चोपड़ा ने कहा कि अमिताभ बच्चन के ट्वीटर हैंडल पर उनको ट्वीट करके तीर्थो की आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार से माँ गंगा के आशीर्वाद व उनको स्वस्थता के लिए दीर्घायु की कामना का संदेश भी भेजा है। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन व उनके परिवार की स्वस्थता की कामना करने वाले सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में व्यापारी नेता संजय बंसल, बबलू गुप्ता, दिनेश कोठियाल, टीटू अरोड़ा, मूलचंद, अन्नू गुप्ता, मुकेश कोठियाल, आरएस रतूड़ी, राजेश अरोड़ा, श्रवण गुप्ता (पप्पी), उदय सिंह, राजीव सैनी, बबली रानी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment