हरिद्वार। बारिश के बाद विष्णुघाट पर सफाई के लिए मेयर अनिता शर्मा स्वयं ही कीचड़ में उतर गई। मेयर ने जेसीबी से सिल्ट उठवाकर ट्रैक्टर को रवाना किया। चार दिन पहले बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव के बाद कांग्रेस और भाजपा द्वारा एक दूसरे को दोषी ठहराने का दावा करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। आखिरकार शहर में जलभराव और मलबे को लेकर शुरू हुई राजनीति के बीच मेयर ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को विष्णुघाट के पास सब्जी मंडी से मेयर अनिता शर्मा नंगे पैर सिल्ट की सफाई की शुरू। मेयर को सफाई कराते देख देख मौके पर व्यापारियों की भीड़ लग गई। मेयर के सफाई करने की खबर लगते ही कुछ देर में एसएनए विनोद कुमार भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मेयर ने जेसीबी से सिल्ट उठावाकर ट्रैक्टर रवाना किया। मेयर ने व्यापारियों से कहा कि अगर लागातार नाले और सिल्ट की सफाई नहीं होती तो वे सीधा उनको फोन करें। मेयर अधिकारियों को भी सफाई में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, पूर्व पार्षद अमन गर्ग, माधव बेदी, मनोज जाटव, विकास चंद्रा, नीलम शर्मा, रजत जैन, सुनील कुमार, संगम शर्मा, अमित राजपूत, नावेज अंसारी, जगदीप असवाल, वसीम सलमानी, देवेश गौतम, गौरव शर्मा, राकेश भदौरिया मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment