हरिद्वार। बीएचईएल ने कोरोना मरीजों की देखभाल में दिन-रात लगे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सफाई कर्मचारियों को ‘कोरोना वारियर्स’ के रूप में सम्मानित किया। नीलगिरी अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने सभी कोरोना वारियर्स’ को स्मृति चिन्ह भेंटकर आभार व्यक्त किया। संजय गुलाटी ने कहा कि ऐसी बेहद कठिन परिस्थितियों में चैबीसों घंटे कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे हुए डाक्टर, नर्स आदि की कर्तव्य परायणता अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वारियर्स के प्रति आदर एवं स्नेह व्यक्त कर हम इस मुश्किल समय में उनके आत्मबल को और बढ़ा सकते हैं। गुलाटी ने डा.मैडेलीन केरकेट्टा तथा उनकी टीम द्वारा अपने कार्य के प्रति दिखाए गए समर्पण को भी सराहा। सम्मानित किए गए कोरोना वारियर्स ने कहा कि जनमानस से मिलने वाला यह स्नेह ही हमारी वास्तविक शक्ति है। जिससे हम अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभा पाते हैं। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस.के.बवेजा, बीएचईएल चिकित्सा विभाग के प्रमुख डा.सुरजीत दास, बीएचईएल कोविड हेल्थ सेन्टर के नोडल अधिकारी डा.आई.एम.सिंघल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी,चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य एवं‘कोरोना वारियर्स’ आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment