हरिद्वार। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने भारतीय रेलवे के लिए मध्य प्रदेश के बीना में स्थित 1.7 मेगावाट के सोलर पीवी प्लांट को सफलतापूर्वक कमीशन किया है। यह प्लांट सीधे भारतीय रेलवे के ट्रैक्शन सिस्टम को बिजली देगा। सौर ऊर्जा के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि सौर ऊर्जा का उपयोग सीधे ट्रैक्शन से संबंधित कार्यों के लिए किया जा रहा है। इस परियोजना को भेल और भारतीय रेलवे के संयुक्त प्रयासों से मूर्त रूप दिया गया है। भेल द्वारा जारी बयान में बताया गया कि कोरोना वायरस के कारण काम में आए व्यवधान के बावजूद भेल ने सिर्फ साढ़े चार महीने में इस परियोजना को पूरा किया है। यह कंपनी की भारतीय रेलवे की खाली जमीन पर टर्नकी आधार पर विकसित की गई एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस प्रोजेक्ट के लिए पहली बार सिंगल फेज 850 किलोवाट सोलर इनवर्टर और 400 वोल्ट, 25 किलोवोल्ट ड्राई टाइप ट्रांसफार्मर का विकास किया गया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment