हरिद्वार। भेल हीप एवं सीएफएफपी की 9 यूनियनों ने भेल हरिद्वार ट्रेड यूनियन संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में मंगलवार को सीएफएफपी गेट पर भेल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। घंटेभर के कार्यक्रम में यूनियन नेताओं ने भेल प्रबंधन पर यूनियन के कुछ स्थानीय नेताओं से सांठ-गांठकर मजदूरों की सुविधाओं में कटौती का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्क्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि भेल प्रबंधन ने मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं में एलाउंस, महंगाई भत्ता, कैंटीन सब्सिडी, ट्रांसपोर्ट सब्सिडी, ईएल नकदीकरण आदि में कटौती कर दी है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के फलस्वरूप सभी कर्मचारियों के लिए एक करोड़ रूपये का टर्म इंश्योरेंस कराने की मांग की। बीएमएस (हीप) के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि डीए को सीज करना और पर्क्स में 50 प्रतिशत कटौती किया जाना वेतन समझौते का पूर्णतः उल्लंघन है। वेतन समझौते के अनुसार पूरा 31 प्रतिशत पर्क्स का भुगतान किया जाए। हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के महामंत्री मोहित शर्मा ने कहा कि भेल की ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निदान एवं पीपी के भुगतान के लिए कॉरपोरेट स्तर पर संयुक्त समिति की बैठक तत्काल बुलाई जाए। इसके साथ ही साथ भेल हरिद्वार में कैंटीन सुविधा पूर्व की भांति शुरू की जाए।भेल कर्मचारी परिषद् के महामंत्री अमित चैहान ने कहा कि वर्ष 2018-2019 के बोनसध्एसआईपी की दूसरी किस्त ज्वाइंट कमेटी के निर्णयानुसार मार्च के वेतन में 1 अप्रैल 2020 को मिली चाहिये थी, लेकिन वह अभी तक नहीं मिला है। बोनस की राशि का तत्काल भुगतान किया जाए।प्रदर्शन में सीएफएफपी फाउण्ड्री फोर्ज मजदूर संघ के महामंत्री रविंद्र कुमार, हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन के उपाध्यक्ष रवि कश्यप, राकेश मालवीय, बीएमएस हीप के अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, महामंत्री संदीप कुमार, हैवी इलैक्ट्रिकल्स् मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम कुमार, महामंत्री मोहित शर्मा, भेल कर्मचारी परिषद् के उपाध्यक्ष विरेन्द्र अवस्थी, महामंत्री अमित चैहान समेत सीएफएफपी श्रमिक यूनियन, श्रमिक यूनियन हीप, फाउण्ड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment