हरिद्वार। जनपद में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश के साथ ही हरिद्वार जनपद में बुधवार को 204 पाॅजिटिव पाये जाने के बाद हड़कम्प मचने लगा है। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले में अब तक की सबसे बडी संख्या ने लोगों के साथ साथ प्रशासन की चिन्ता भी बढ़ा दी है। जनपद में कोरोना बुधवार को 204 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 981 हो गयी। इनमें से 339 स्वस्थ होकर लौट गये,जबकि 634 एक्टिव मरीजों का उपचार जारी है। फिलहाल 1693 सैम्पल की जांच रिपोट का इंतजार है। सिडकुल में कुछ फैक्टियों में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद प्रशासन लगातार चैकसी बरत रही है। एक बहुराष्टीय कम्पनी को बंद करने के साथ ही कम्पनी प्रबध्ंान के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। शहर में अब हर दिन कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। मंगलवार को भी 52 से अधिक व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को 379 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। बुधवार को 200 से अधिक व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। तीर्थनगरी मंे इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद लोगों में दहशत होने लगी है। हलांकि जिला प्रषासन के साथ ही चिकित्सा विभाग द्वारा लगातार मामला सामने आने के बाद जरूरी कदम उठाने के साथ ही पाॅजिटिव मरीजों को कोविड अस्पताल में दाखिल करा रही है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment