हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहे 1500 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आरोपी ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस के मुताबिक वर्ष 2018 में अरशद अली पुत्र अनवर निवासी ज्वालापुर ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि एक कार चालक कुलदीप पुत्र योगेंद्र निवासी नई बस्ती, पलवल हरियाणा ने देवपुरा चैक के पास उनकी एसी सर्विस की दुकान पर अपनी कार का एसी ठीक करवाया था। आरोप था कि एसी को चेक करने के बहाने वह उनके कर्मचारी आदिल अंसारी को कार में बैठा कर अपने साथ ले गया था। कुछ दूरी पर पहुंचते ही उसने कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी थी। बीते कुछ दिनों पहले एसएसपी ने आरोपी पर1500 रुपये का ईनाम घोषित किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी कुलदीप पुत्र योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment