हरिद्वार। शिवमूर्ति चैक के पास दो महिलाओं ने ई-रिक्शा से उतरते ही चालक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। कुछ दुकानदार और राहगीरों ने पिटाई का कारण पूछा और विरोध जताया तो महिलाएं भाग निकलीं। पुलिस में शिकायत देने की बात कही तो चालक ने इनकार कर दिया। घटना शनिवार पूर्वाह्न करीब 11ः00 बजे की है। शिव मूर्ति चैक के पास लंका राहुल की तरफ से एक ई रिक्शा में दो महिलाएं बैठ कर आ रही थीं। चालक ने चैक से पहले ही रिक्शा रोका तो महिलाओं ने उतरते ही चालक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। चालक महिलाओं से कहता रहा कि मेरी गलती क्या है? स्थानीय लोग व राहगीर ये मामला देख रुक गए। महिलाओं से कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दे सकीं। इस पर लोगों ने विरोध जताया तो महिलाएं वहां से भाग निकलीं। चालक से भी मामला पूछा, लेकिन वो भी कहता रहा कि मुझे खुद समझ नहीं आया कि ये क्यों मार रहीं थीं। पुलिस में मामले की शिकायत करने को बोला तो चालक इनकार करते हुए वहां से निकल गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment