हरिद्वार। आगामी ईद उल अजहा बकरीद को लेकर बहादराबाद, सिडकुल और रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठकें कीं। बैठक में पुलिस द्वारा बताया गया कि कोविड-19 की गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रखा जाए और सार्वजनिक रूप से नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस द्वारा घरों में नमाज अदा करने की अपील की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस प्रशासन को शान्ति से त्योहार मनाने का आश्वासन दिया है। शनिवार को सीओ सदर बिजेंद्र दत्त डोभाल बहादराबाद थाना स्थित बढ़ेडी राजपूतान में हुई बैठक में भारापुर, भौरी, मरगुबपुर, मुजाहिदपुर, शाहन्तरशाह आदि संवेदनशील गांवों के ग्राम प्रधान, मौलवी और इमाम मौजूद थे। सीओ सदर ने कहा कि नमाज मस्जिद और ईदगाह में नहीं होगी। उधर सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद, आनेकी हेत्तमपुर, हजारा ग्रंट, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में दादूपुर गोविंदपुर, सलेमपुर, राजपुर, गड़मीरपुर में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से शान्ति व्यवस्था के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। बैठक में एसओ सिडकुल लखपत सिंह बुटोला, उपनिरीक्षक मनोज शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रविंद्र सैनी, राव अजमत खां, राव दिलशाद खां, मौलवी सुभान, इरफान अली, शलीम अहमद आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment