हरिप्द्वार। कोविड 19 यानि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोगों को असु विधा नही हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी तकनीकी का इस्तेमाल कर रही है। इसी के तहत एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही अब सीओ, एसओ और कोतवालों की बैठक भी ली जाएगी। इस मामले में जनता की सहुलियत के लिए पुलिस की तरफ से एक मोबाइल नंबर भी जारी होने वाला है। यह नंबर शिकायत करने वालों के लिए जारी किया जाएगा। ताकि एसएसपी कार्यालय में आने वाली भीड़ कम हो सकें। थाने, कोतवाली और सीओ के यहां सुनवाई न होने पर कई किलोमीटर चलकर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताने आने वाले लोगों को अब राहत मिलने वाली है। कुछ दिनों बाद से लोगों को एसएसपी कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर शिकायत करने पर एसएसपी तक जनता की शिकायत पहुंच जाएगी और तत्काल उस पर रिस्पांस दिया जाएगा। जिस तरह कार्यालय में बैठकर एसएसपी समस्याओं को सुनते है ठीक उसी तरह इस नंबर पर आने वाली शिकायतों को भी सुना जाएगा। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को दिक्क्तें न हो और कोरोना काल लोग एक साथ एसएसपी कार्यालय न पहुंचे। पुलिस प्रशसान की ओर से जल्द यह व्यवस्था को लागू हो जाएगी। अभी तक एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगवानपुर में लोगों की शिकायतों को सुना है। अब हर थाने और कोतवालियों में वेबकैम के अलावा एलइडी लगाया जा रही है। जिससे कोतवाली प्रभारी एसएसपी से जुड़ेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत भी करेंगे। एसएसपी थाने और कोतवाली स्तर से भी समस्याओं को कभी भी सुन सकेंगे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment