हरिद्वार। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कुंभ मेला अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर गंगा किनारे साईकलिंग ट्रैक बनाए जाने की मांग की है। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन सौंपने के दौरान शिखर पालीवाल ने कहा कि हरिद्वार में अगले वर्ष होने जा रहे ऐतिहासिक कुंभ के मद्देनजर विकास को और शहर के सौन्दर्यकरण को गति प्रदान करने के उद्देश्य से गंगा किनारे साईकलिंग ट्रैक का निर्माण कराया जाना चाहिए। शिखर पालीवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन में भी साईकिल उपयोगी साबित हो रही है। सुबह शाम साईकिल पर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हजारों की संख्या में युवक, युवतियां, महिलाएं व बच्चे सड़कों पर पर साईकिल को लेकर निकलते हैं। भीड़भाड़ वाली सड़कों पर कई बार साईकिल चला रहे नौजवानों को ट्रैफिक के चलते मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को भी दिक्कतें पेश आती हैं। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में बड़े शहरों की तर्ज पर साईकलिंग ट्रैक बनाया जाए। जिससे शारीरिक व मानसिक व्यायाम करने वाले लोग सुरक्षित रूप से साईकलिंग कर सकें। कुंभ निधि से हरिद्वार में गंगा किनारे पांच से दस किलोमीटर का साईकिल ट्रैक बनाया जाना चाहिए। जिससे कुंभ में आने वाले संत महापुरूष भी इसका उपयोग कर सकें। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि शिखर पालीवाल की यह मांग प्रशसंनीय है। वे स्वयं भी साईकलिंग करना चाहते हैं। जल्द ही रोड़ी बेलवाला या कांवड़ पटरी मार्ग पर साईकलिंग ट्रैक बनाने के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में मिंटू पंजवानी, सिद्धार्थ बरगोती, मोहित शर्मा, वीसी सरीन, सौरव मनोचा, सोनम पाहवा, कामना तनेजा आदि भी शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment