हरिद्वार। हर की पैड़ी पर बारिश के दौरान दीवार गिरने की घटना के बाद बुधवार को ब्रह्मकुंड और घाट की साफ-सफाई होने के बाद पूजा-अर्चना और स्नान फिर से शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से आए यात्रियों ने भी हर की पैड़ी पहुंचकर स्नान किया। गौरतलब है कि मंगलवार को यहां भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के चलते हर की पैड़ी पर 85 वर्ष पुरानी दीवार ढह गई थी और उसका मलबा ब्रहमकुंड तक फैल गया था। हलांकि लोगों का दावा है कि आकाशीय बिजली नही गिरी,दूसरी ओर जिला प्रशासन ने मामले में एक जांच टीम का गठन भी कर दिया है। हर की पैडी ब्रह्मकुंड क्षेत्र में दीवार गिरने से फैले मलबे को हटाने का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। हालांकि, ब्रह्मकुंड क्षेत्र और हर की पैड़ी घाट पर फैले मलबे को साफ किया जा चुका है। भीमगौड़ा से हर की पैड़ी की तरफ आने और जाने वाले ट्रैफिक को इस घटना के बाद काफी कम कर दिया गया है। ऊर्जा निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम अपने कार्य में लगी हुई है। जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त संयुक्त टीम की जांच के लिए आसपास के भवन और प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज और हर की पैड़ी पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भेजा गया है। टीम को आज शाम तक अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपनी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment