हरिद्वार। हरेला पर्व हरिद्वार पुलिस ने भी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। पुलिसकर्मियों ने थाने और कोतवाली में भी वृक्षारोपण किया। रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में हरेला वाटिका बनाई गई, जिसमें काफी संख्या में वृक्ष लगाए गए। गुरूवार को रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने वृक्षारोपण कर पुलिस लाइन में हरेला वाटिका स्थापित की। वाटिका में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हरेला वाटिका में एक-एक वृक्ष लगाये गये। इसके साथ ही जनपद के समस्त थाना कार्यालयों में भी वृक्षारोपण करते हुए हर्षोल्लास के साथ हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय कोविड 19 के प्रभारी सुरजीत सिंह पंवार, सीईओ विजेंद्र तक डोभाल पीसी मठपाल आदि लोग उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment