हरिद्वार । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला 2021 में ही तय तिथि के अनुसार होगा क्योंकि जब हर की पैड़ी पर गंगा में अमृत की बूंदे गिरी थी वह तिथि 2021 अप्रैल में ही है और कुंभ के मुहूर्त को किसी भी स्थिति में टाला नहीं जा सकता है। कुंभ मेला तय मुहूर्त में ही होगा। उन्होंने कहा कि कुंभ के निर्माण कार्यों में कोरोना संकट के कारण ढिलाई आई है। वे आज श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में पत्रकारों से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण देश में परिस्थितियां बहुत बदल गई है और नई परिस्थितियों के अनुसार समय आने पर कुंभ के स्वरूप पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो आज कोरोना के कारण परिस्थिति है यदि वही परिस्थिति उस समय रही तो कुंभ के स्वरूप पर परिवर्तन भी किया जा सकता है उन्होंने कहा कि अभी कुंभ शुरू होने में काफी समय है और आगे कुंभ के समय कोरोना को लेकर जो परिस्थितियां होंगी, उसी के अनुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सदस्य सभी तेरह अखाड़े बैठक करेंगे और सामूहिक रूप से निर्णय लिया जाएगा। कहा कि उन्होंने कुंभ बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बातचीत की है मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे कुंभ के बारे में अखाड़ा परिषद के प्रतिनिधियों को देहरादून बुलाएंगे या फिर खुद हरिद्वार आएंगे और जल्दी ही मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद की बैठक होगी। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कोरोना संकट के समय सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक मदद के लिए आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए उन्होंने कहा कि श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने प्रशंसनीय भूमिका निभाई और वे जरूरतमंदों के लिए देवदूत बनकर सामने आए और उन्होंने अखाड़े की तरफ से और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से केंद्र और राज्य सरकार को भरपूर आर्थिक सहायता प्रदान की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment