हरिद्वार। जनपद में अब तक का रिकार्ड तोड़ते हुए पहली बार 171 कोरोना संकमित पाये जोने के बाद हड़कम्प की स्थिति बन गई है। सिडकुल स्थित बहुराष्टृीय कम्पनी में 153 मामले सामने आये है,जबकि अन्य स्थानांे से पॅाजिटिव पाये गये है। जनपद में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 321 हो गयी है। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित पाये जाने के बाद सभी को आइसोलेट करने के साथ साथ उनके परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है। पिछले तीन दिनों में कपनी में 288 पाॅजिटिव पाये गये है। इसके साथ ही जनपद में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 159 हो गई है। जनपद में दो दिवसीय लॉकडाउन के बावजूद जनपद हरिद्वार में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है, जहां एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 171 मामले सामने आए हैं जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एक ही दिन में आए इन रिकॉर्ड तोड़ मामलों के बाद कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड से इनकार नहीं किया जा सकता सबसे ज्यादा करोना के मामले यहां के सिडकुल स्थित बहुराष्टीय कंपनी के प्लांट में आए हैं जहां पर अब तक कुल 288 मामले सामने आ चुके हैं। कंपनी के 288 कर्मचारियों में कोरोनावायरस के बाद स्वास्थ विभाग इन सभी कर्मचारियों की कांटेक्ट रेसिंग में लगा हुआ है। कम्पनी में काम करने वाले अधिकतर कर्मचारी हरिद्वार शहर रुड़की ऋषिकेश और लक्सर निवासी हैं जिसके चलते जिला प्रशासन ने सभी कर्मचारियों के घरों के आसपास के इलाके को पाबंद करना शुरू कर दिया है। उधर डीएम हरिद्वार ने हुई स्वास्थ्य विभाग को एहतियातन कदम उठाते हुए जल्द से जल्द सभी कोरोना मरीजों के कांटेक्ट करने पर जोर दिया है। जनपद में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 159 हो गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment