हरिद्वार। भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डा.दर्शन कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी सी.रविशंकर से मुलाकात कर राज्य के समस्त जनपदों में स्थापित समस्त कोविड केयर सेंटर्स एवं चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित भर्ती हुए प्रत्येक व्यक्ति को आयुर्वेदिक औषधि आयुषक्वाथ तथा गिलाय धनवटी के एक हतजार प,ैकेट भेंट किए ं। भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड देहरादून के माध्यम से आवंटित किये जाने हेतु अभियान चलाया गया है। इस औषधि का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो कोरोना संक्रमण से बचाव में सहायता करती है। परिषद के माध्यम से उक्त औषधि के लगभग 1000 पैकेट कोविड केयर सेंटर/चिकित्सालयों में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित व्यक्तियों को आवंटित किये जाने हेतु जिलाधिकारी को उपलब्ध कराये गये हैं। सके।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment