हरिद्वार। कमेटी पूरी होने के बाद 15 लाख रुपये वापस नहीं करने पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दंपती समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में आरोप है कि फरवरी में कमेटियां खत्म होने के बाद आरोपितों ने पैसे वापस नहीं दिए। उल्टा पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के मुताबिक संत महेंद्र सिंह एनक्लेव मिश्रा गार्डन कनखल निवासी सविता ने शिकायत देकर बताया कि दिनेश भारती व उनकी पत्नी आशु भारती, बेटा रिसीट भारती निवासी विवेक विहार हरिद्वार और वीरेंद्र कुमार शर्मा निवासी पुरुषोत्तम विहार कनखल मिलकर कमेटी चलाने का कार्य करते हैं। 10 जनवरी वर्ष 2018 को सविता ने 10 लाख और पांच लाख की दो कमेटियां उनके पास डाली थी। जिनकी कुल 20 किश्तें थी। आरोप है कि दिनेश, विजेता, रिसीट, वीरेंद्र, संजय शर्मा और शिखा शर्मा लगातार किश्त लेने आते थे, मगर छह फरवरी को कमेटी पूरी होने के बावजूद उन्होंने रकम नहीं लौटाई। पैसे मांगने पर आरोपित लॉकडाउन का हवाला देते हुए तीन माह से उसे चक्कर कटाते रहे। आरोप है कि अब पैसे का दबाव डालने पर सविता को जान से मारने की धमकी दी गई। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी सुनील रावत ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment