हरिद्वार। श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य साकेतवासी स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए श्री जगन्नाथ धाम के परम अध्यक्ष महंत अरुण दास महाराज ने कोरोना महामारी एवं अन्य संक्रामक रोगों से मुक्ति हेतु भीमगोडा स्थित श्री जगन्नाथ धाम में 108 दिन के लोक कल्याण अनुष्ठान का शुभारंभ किया जो दशहरे तक अनवरत जारी रहेगा। अनुष्ठान का शुभारंभ करते हुए महंत अरुणदास महाराज ने कहा कि भगवान हनुमान रोग, दोष, दुख तथा संकटों का नाश करते हैं और बल एवं बुद्धि के प्रदाता का जब भक्त विधान पूर्वक आवाहन करता है तो संपूर्ण दैवीय शक्तियां समाज के अनुकूल हो जाती है। राम भक्त हनुमान को परोपकार के प्रणेता बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी के संकट काल में साथ देने वाला ही महान होता है और हनुमान जी ने भगवान राम तथा सुग्रीव को संकटों से उबार कर सनातन धर्म एवं संस्कृति का आदर्श प्रस्तुत किया। हनुमान जी को भगवान शिव का अवतार बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव को प्रिय है और वे स्वयं भगवान श्रीहरि के चातुर्मास में शयन में जाने के बाद एक माह तक हरिद्वार में रहकर ही सृष्टि का संचालन करते हैं। 108 दिवसीय उनका यह पहला अनुष्ठान है जो दशहरा पर्व तक चलेगा। उन्होंने बताया कि भगवान महादेव ही एकमात्र ऐसे देव है।ं जिनकी उपासना देवता और दैत्य सभी करते हैं। इसी कारण वे महादेव कहलाते हैं। अनुष्ठान विश्व के कल्याण के लिए आयोजित किया जा रहा है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment