हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार में बहुत समय से प्रतीक्षारत चिकित्सालय के निर्माण के निःशुल्क भूमि आवंटन की मंजूरी प्रदान कराने पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों ने कनखल स्थित नया अखाड़ा उदासीन की छावनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनन्दन करते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुम्भ से पूर्व हरिद्वार नये रंग-रूप में विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होकर धरातल पर नजर आयेगा तथा भाजपा सरकार सफल कुम्भ मेले के आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है। उन्हांेने कहा कि कोरोना काल और बरसात की वजह से शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के कारण जनता को कुछ असुविधाएं हो रही है लेकिन यह असुविधाएं कुछ दिनों बाद हरिद्वार को सुखद एहसास भी प्रदान करेगी। उन्होंने भाजपा पार्षदों से आवाह्न करते हुए कहा कि वे जन समस्याओं के प्रति गंभीरता दिखाते हुए उनके शीघ्र निदान के लिए तत्पर रहे। मदन कौशिक ने कहा कि 60 वर्ष शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने हरिद्वार के विकास में कोई बड़ी उपलब्धि नहीं प्रदान की। वहीं केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने भूमिगत विद्युत लाईन, भूमिगत गैस पाईप लाईन, हाईवे, पानी व सीवर की लाईन, रिंग रोड व मेट्रो जैसी सौगात हरिद्वार को दी है। इन बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतरने में समय लग रहा है ऐसे में भाजपा पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की संघन निगरानी करते हुए जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम में सभी भाजपा पार्षद एकजुट होकर शहर की समस्याओं के लिए संघर्षरत है। उपेनता प्रतिपक्ष अनिरूद्ध भाटी ने उत्तरी हरिद्वार में बनने जा रहे चिकित्सालय को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की उत्तरी हरिद्वार को सौगात बताते हुए कहा कि मंत्री के प्रयासों से ही कैबिनेट ने चिकित्सालय निर्माण की राह में एक कदम और बढ़ाते हुए निःशुल्क भूमि के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दिलवाकर एक सराहनीय कार्य किया है। इस अवसर पर उपनेता राजेश शर्मा, पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, सुनीता शर्मा, ललित सिंह रावत, विकास कुमार विक्की, सपना शर्मा, रेणु अरोड़ा, पिंकी चैधरी, आशा सारस्वत, विवेक उनियाल, शुभम मंडोला, नितिन माणा, सचिन अग्रवाल, एकता गुप्ता, निशा नौडियाल, नेपाल सिंह ने शाॅल, माला पहनाकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का अभिनन्दन किया और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा, दीपांशु विद्यार्थी, गौरव भारद्वाज, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment