हरिद्वार। दो दिवसीय लॉकडाउन के दूसरे दिन बिना वजह रात को सड़कों पर घूम रहे आठ लोगों के खिलाफ कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हलांकि बाद में सभी को नोटिस देकर जगजीतपुर चैकी से ही जमानत दे दी गई। पुलिस के अनुसार बीती शनिवार की रात को कनखल थाना के जगजीतपुर में पुलिस गश्त कर रही थी,तभी जगजीतपुर क्षेत्र में कई लोग बिना वजह सड़कों पर घूमने निकल पड़े। पुलिस ने छह लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया। सभी ने अपने नाम छोटेलाल पुत्र जगराम, हरिकिशन पुत्र रामचरण खुराना, ठाकुर अमित सिंह पुत्र रामचंद्र सिंह, मिंटू पुत्र शोभाराम निवासीगण जियापोता कनखल, अंकित पुत्र सिन्दा निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी, गौरव वालिया पुत्र दीपक वालिया निवासी छतरी वाला कुआं जगजीतपुर कनखल बताया। इस दौरान दो युवक तन्मय कौशिक और सार्थक मिश्रा निवासी जगजीतपुर कनखल मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जगजीपुर चैकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत के अनुसार छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो मौके से फरार हो गए। बाद में सभी छह लोगों को नोटिस देकर चैकी से ही जमानत दे दी गई।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment