हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में एक सप्ताह से लापता हुई किशोरी की बरामदगी को लेकर बुधवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कनखल थाने का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मेरठ के एक गैर समुदाय के युवक पर किशोरी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। थाना परिसर में धरना देकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। पुलिस ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया है। कनखल पुलिस के मुताबिक एक सप्ताह पहले कनखल के शेखूपुरा मोहल्ले से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। परिवार वालों ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद कनखल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला है कि कई महीनों से किशोरी की मेरठ के एक युवक से मोबाइल पर बातचीत हो रही थी। परिवार को शक है कि वही युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। जिस मोबाइल नंबर पर किशोरी की बात हो रही थी, वह गैर समुदाय के युवक के नाम पर है। यह जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर के नेतृत्व में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ता कनखल थाने पहुंच गए। हिदूवादी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए किशोरी को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। बजरंग दल के जिला संयोजक नवीन तेश्वर ने आरोप लगाया कि एक सप्ताह बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। जल्द ही पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन किया जाएगा। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने किशोरी के परिवार व बजरंग दल नेताओं से बातचीत कर जल्द ही नाबालिग को बरामद करने का आश्वासन दिया। घेराव करने वालों में देवेंद्र तोमर, रोहित शास्त्री, गोपाल भारद्वाज, ललित बजरंगी, सुमित बजरंगी, अंगद सक्सेना, शिवम बिष्ट, शशांक, रोहित कटारिया, लक्ष्मण कटारिया, राजन शर्मा, दीपक सक्सेना आदि मौजूद रहे। एसओ कनखल विकास भारद्वाज ने बताया कि किशोरी की तलाश चल रही है। बहुत जल्द उसे बरामद कर लिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment