हरिद्वार। शहर कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से पांच हजार रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसारा रायवाला जनपद देहरादून निवासी राफ्टिग कोच से 40 हजार रुपये लूटने के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपित ढाई हजार का इनामी है। शहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक देहरादून के रायवाला में गोहरी माफी निवासी जितेंद्र सिंह नेगी पेशे से राफ्टिंग कोच है। चार जून को वह बाइक से हरिद्वार आया था। बस अड्डे के पास तीन ऑटो चालकों से उसकी मुलाकात हुई। तीनों उसे ऑटो में बैठाकर डामकोठी के पास गणेश घाट ले गए। जहां उन्होंने उसकी जेब से 40 हजार की नकदी और मोबाइल लूटे और फरार हो गए। पुलिस ने आटो चालकों की तलाश करते हुए चंद घंटों में दो आरोपित आशीष कुमार निवासी सीतापुर ज्वालापुर व रविद्र सिंह निवासी जगजीतपुर कनखल को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि मुख्य आरोपित बिट्टू शर्मा उर्फ जाट निवासी ग्राम मलकपुर बढ़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार स्थित सीसीआर के नजदीक से आरोपित बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि बिट्टू पहले भी कनखल और ज्वालापुर से जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी पर 2500 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपित के कब्जे से पांच हजार की नकदी भी बरामद हुई है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment