हरिद्वार। मेयर पति और मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने प्रेमनगर पुल के पास बरसाती जल की निकासी के लिए बनाए गए नाले का रविवार को निरीक्षण किया। गंगनहर का जलस्तर बढ़ने के बाद नाले में उल्टा पानी भर रहा था। मेयर प्रतिनिधि ने कहा कि अगर नाले के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी भगत सिंह चैक पर जलभराव हुआ तो मेयर और वे पानी पर ही धरने पर बैठेंगे। अमृत योजना के तहत प्रेमनगर पुल के पास नाले का निर्माण किया गया है। रविवार को गंगनहर का जलस्तर बढ़ने के साथ नाले में पानी बैक मारने लगा। मेयर अनिता शर्मा को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने अपने प्रतिनिधि अशोक शर्मा को मौके पर भेजा। मौके पर मौजूद अमृत योजना के अधिशासी अभियंता संजय सिंह को अशोक शर्मा ने कहा मौजूदा स्थिति को देखते हुए तो जलभराव को रोकने की योजना सफल होती नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि अगर भगत चैक से सीधा नाला बनाकर बनाया जाता तो जलभराव की समस्या पूरी तरह से हल हो जाती। भारी बारिश के दौरान प्रेमनगर पुल के पास ही पंप लगाकर जल निकासी हो जाती। इससे भगत सिंह चैक पर पानी नहीं भरता। पार्षद अनुज सिंह और सुहेल अख्तर ने नाले के डिजाइन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भगत सिंह चैक और आसपास के इलाकों में जलभराव की समस्या थी लेकिन नाले को सीधे लाने के बजाय घुमाकर लाने की आवश्यकता क्या थी। इस दौरान सुनील सिंह, अमित राजपूत, सुमित भाटिया, नावेज अंसारी, विवेक भूषण, जेपी सिंह, वसीम सलमानी, प्रेम शर्मा, जगदीप असवाल, अमन, शावेज, नकुल माहेश्वरी मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment