हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कारबाई करते हुए लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए मोबाइल और नकदी बरामद किया है। मामला ऋषिकेश से यूपी जा रहे यात्री का मोबाईल फोन व नकदी चोरी छीनने का बताया जाता है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि ऋषिकेश से यूपी के गोण्डा जनपद स्थित अपने गांव जाने के लिए निकले राजन मिश्रा पुत्र देवी बख्श का मोबाईल फोन, आधार कार्ड व नकदी रात में सर्वानन्द घाट के पास सोते समय दो लोग छीन कर फरार हो गए थे। शनिवार को राजन मिश्रा ने नगर कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिलीप शर्मा उर्फ शाकाल व रवि वर्मा को अलकनन्दा घाट स्थित रैनबसेरे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से राजन मिश्रा से छीना गया मोबाईल फोन व नकदी बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी दिलीप उर्फ शाकाल मूलरूप से यूपी के सहारनपुर जनपद का निवासी है तथा वर्तमान में भूपतवाला क्षेत्र में रानीगली रहता है। दूसरा आरोपी रवि वर्मा भी रानीगली का निवासी है। आरोपी दिलीप उर्फ शाकाल पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ नगर कोतवाली में चोरी के दो मुकद्मे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के साथ एसआई पवन डिमरी, कांस्टेबल सतेसिंह, प्रमोद पुरोहित शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment