हरिद्वार । डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अभियान हर रविवार, 15 मिनट डेंगू पर वार, के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए वार्ड वार्ड नंबर 16 वाटर वर्क्स शिवलोक की पार्षद निशा नौटियाल ने अपने घर से शुरुआत की। निशा नौडियाल ने सर्वप्रथम अपने घर में कई स्थानों जैसे कि गमले, कूलर आदि से पानी हटाया। निशा नोडियाल ने व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज लिख कर क्षेत्र की जनता को डेंगू के प्रति सचेत रहने और इससे निपटने के लिए जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हफ्ते के प्रत्येक रविवार को कम से कम 15 मिनट का समय अवश्य निकालें अपने घर पर रखे गमलों ,कूलर इत्यादि अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने दे। पानी इकट्ठा होने वाले जगहों की साफ सफाई करें। उन्होंने बताया कि कि डेंगू साफ पानी में ही पनपता है उन्होंने कहा की डेंगू की रोकथाम रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment