हरिद्वार । डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अभियान हर रविवार, 15 मिनट डेंगू पर वार, के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए वार्ड वार्ड नंबर 16 वाटर वर्क्स शिवलोक की पार्षद निशा नौटियाल ने अपने घर से शुरुआत की। निशा नौडियाल ने सर्वप्रथम अपने घर में कई स्थानों जैसे कि गमले, कूलर आदि से पानी हटाया। निशा नोडियाल ने व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज लिख कर क्षेत्र की जनता को डेंगू के प्रति सचेत रहने और इससे निपटने के लिए जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हफ्ते के प्रत्येक रविवार को कम से कम 15 मिनट का समय अवश्य निकालें अपने घर पर रखे गमलों ,कूलर इत्यादि अन्य स्थानों पर पानी इकट्ठा न होने दे। पानी इकट्ठा होने वाले जगहों की साफ सफाई करें। उन्होंने बताया कि कि डेंगू साफ पानी में ही पनपता है उन्होंने कहा की डेंगू की रोकथाम रोकथाम के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment