हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्गर्त शिवालिकनगर क्षेत्र की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में होटल मालिक समेत सभी छह आरोपितों को गुरुवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें अस्थायी जेल भेज दिया गया। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कुछ दिन बाद उन्हें जिला कारागार रोशनाबाद शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि शिवालिक नगर निवासी छात्रा अपने परिवार के साथ कुछ माह पहले लंढौरा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गई थी। एक रिश्तेदार वैभव के माध्यम से उसकी मुलाकात लंढौरा निवासी शाहनवाज, आबिद और आसिफ से हुई थी। तबसे शाहनवाज और छात्रा के बीच सोशल साइट पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि सोमवार को शाहनवाज, आबिद, आसिफ और वैभव ने शिवालिक नगर पहुंचकर नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में बैठा लिया। शाहनवाज ने अपने दोस्त समीर निवासी लोधामंडी की मदद से रेलवे फाटक के पास होटल में कुछ घंटे के लिए कमरा लिया, जहां शाहनवाज ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के बदहवास होने पर आरोपित उसे शिवालिक नगर छोड़कर फरार हो गए। छात्रा के आपबीती बताने पर स्वजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपित शाहनवाज, आबिद, आसिफ, वैभव, समीर खान और होटल मालिक और भाजपा नेता सुमित वालिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बुधवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार सुबह सभी छह आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। रानीपुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि कोर्ट में पीड़िता के बयान भी दर्ज कराए जा चुके हैं। उसका मेडिकल भी कराया गया है। दूसरी ओर मामले में आरोपित होटल स्वामी सह भाजपा नेता और कुछ अन्य आरोपितों को छुड़ाने के लिए सिफारिशी फोन भी घनघनाए। पुलिस का कहना है कि नाबालिग छात्रा को होटल के कमरे में ले जाने के समय खुद होटल मालिक वहां मौजूद था। उसने देखने और जानने के बावजूद पुलिस को सूचना नहीं दी और न कमरा देने से मना किया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment