हरिद्वार। रानीपुर मोड़ तथा चन्द्रार्चाय चैक क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान किये जाने के लिए अमृत योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 1966 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह तेज गति से रानीपुर मोड़ पर चल रहा है। योजना की भौतिक स्थिति देखने के लिए नगर आयुक्त हरिद्वार नरेंद्र भण्डारी आज प्रात निरीक्षण पर निकले। रात्रि में हुई वर्षा से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें नाला निर्माण और पेजयल विभाग द्वारा यहां लगाये गये पप्प से पानी की निकासी में तेजी पायी गयी। वर्षा के जल से अधिक समय तक जल भराव नहीं हुआ। नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 300मीटर नाले का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना के निर्माण के पश्चात चन्द्राचार्य चैक पर जल भराव को नियत्रिंत किया जा सकेगा। वर्तमान में निर्माणाधीन नाले से काफी मात्रा मे वर्षा जल की निकासी हो रही है तथा नाला पूर्ण होने के पश्चात चन्द्राचार्य चैक, न्यू हरिद्वार, गोविन्दपुरी इत्यादि क्षेत्रों मे जल भराव से राहत मिलेगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment