हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के गांव अम्बुवाला स्थित चैराहे से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से नौ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा है। शराब शाहपुर से हरिद्वार बिक्री के लिये ले जाई जा रही थी। पकड़े गाड़ी को सीज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर ने बताया कि शाहपुर स्थित एक शराब की दुकान से कुछ लोग कार में शराब लेकर हरिद्वार की ओर निकले है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फेरुपुर पुलिस चैकी व अम्बुवाला स्थित तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की कार स्कोडा शाहपुर की ओर से आती नजर आई। पुलिस ने बेरिकेट की मदद से कार को रोक लिया। कार की तलासी लेने पर उसके अंदर से नौ पेटी इंग्लिश शराब बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में कार में सवार दो व्यक्तियों ने अपना नाम प्रदीप निवासी गजा चंबा टिहरी गढ़वाल और शिव बहादुर ग्राम जगतपुर जनपद बरेली बताया। पुलिस ने कार को सीज कर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया अंग्रेजी शराब ले जाते दो व्यक्तियों को कार के साथ पकड़ा है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment