हरिद्वार। उत्तराचंल पंजाबी महासभा के एक गुट द्वारा कोर कमेटी के नियमों को ताक पर रखकर पदाधिकारियों की घोषणा करना महासभा के नियमों के विरूद्ध है। रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद पांधी व प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि कोर कमेटी के नियमों को ताक पर रखकर अध्यक्ष पद की घोषणा की गयी है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों ने नियम विरूद्ध अध्यक्ष पद की दावेदारी पर सवाल खड़े किए। भाजपा व कांग्रेस के दिग्गज नेताओं द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर पंजाबी समाज की एकता को खण्डित करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि महासभा गैर राजनीतिक दल है। राजनैतिक लाभ साधने की नीयत से नियमों को ताक पर रखकर अध्यक्ष पद की घोषणा करना घोर निन्दनीय है। उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के आधा दर्जन सदस्य हमारे साथ हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार कुमार, सुरेश मनोचा, विमलेश आहूजा, करण मल्होत्रा, अनिल खुराना, राजू ओबराय, नीरज कुमार कोर कमेटी के सदस्य हैं। बिना बताए स्वयंभू अध्यक्ष की घोषणा कर दी गयी है। पंजाबी समाज एकता व सामाजिक कार्यों में अपना योगदान हमेशा ही देता चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने वाली बात करनी चाहिए। ना कि समाज में बिखराव की स्थिति पैदा की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई के निर्देशों पर पंजाबी समाज लगातार सामाजिक हितों में अपना योगदान देता चला आ रहा है। समाज द्वारा मिलजुल कर लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की मदद की गयी। लगातार समाज निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान, गंगा स्वच्छता अभियानों को जनहित में चलाता आ रहा है। लेकिन कुछ षड़यंत्र के तहत समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज भाटिया, महेंद्र अरोड़ा, कुंज भसीन, राम अरोड़ा, अनिल पुरी, सुरेश कोचर, कामिनी सड़ाना, राजू ओबराय आदि ने भी पंजाबी समाज की एकता पर प्रहार करने वालों की कड़े शब्दों में निंदा की।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment