हरिद्वार उद्देश्वर पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। विद्यालय के कक्षा 10 के पांच विद्यार्थियों ने नब्बे फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गौतम गुप्ता ने 96.20 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर रहे प्रत्यूष वर्मा ने 93 प्रतिशत, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली काजल रावत ने 92.20 प्रतिशत, चतुर्थ स्थान पर रहे आकाश कश्यप ने 91.20 प्रतिशत तथा पांचवे स्थान पर रहे शोभित चैहान ने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है। विद्यार्थियों की सफलता में सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं ने विशेष योगदान किया। विद्यालय का नाम ऊंचा करने वाले विद्यार्थियों पर उन्हें गर्व है।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment