हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्रान्गर्त पंखा ठीक करने के दौरान करंट लगने से टेंट हाउस के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह पूरा मंजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने कारण जानने के लिए कैमरे की फुटेज खंगाली तो मौत का सच सामने आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के मुताबिक कनखल के एक टेंट हाउस में काम करने वाले कुलदीप ने देशरक्षक औषधालय के पास किराये पर कमरा लिया था। मूल रूप से पंजाब के 50 वर्ष निवासी कुलदीप कनखल के एक टेंट हाउस में पिछले कई सालों से काम कर रहे थे। बुधवार को कमरे में कुलदीप का शव मिला। पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो मालूम हुआ कि करंट लगने से कुलदीप की मौत हुई है। बुधवार को कमरे में कुलदीप का शव मिला। पुलिस ने सच्चाई जानने के लिए कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो मौत का कारण साफ हुआ। वीडियो में कुलदीप मंगलवार रात पंखा ठीक करता नजर आया। वीडियो में दिखाई दिया कि उसी दौरान करंट लगने से वह नीचे जा गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। कनखल थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी कुलदीप के परिवार वालों को दे दी गई है। वह कई साल से टेंट का काम करता आ रहा था। परिवार के आने पर पोस्टमार्टम कराते हुए शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment