हरिद्वार। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अन्य पिछड़ा वर्ग के हितों की अनदेखी की ओर ध्यान दिलाते हुए मांग की है कि इसे तत्काल सुधारा जाए। केंद्रीय सेवाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। परंतु राज्य अधीन सेवाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण है। नीट केंद्रीय एवं राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित मेडिकल कॉलेजो में प्रवेश परीक्षा है। परंतु केंद्र द्वारा आयोजित होने के बावजूद यह सभी प्रदेशों के लिए होती है। अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण इसमें नहीं किया गया है। जिससे लगभग अन्य पिछड़ा वर्ग के 11 हजार अभ्यर्थी मेडिकल में प्रवेश से वंचित हो गए। यह सामाजिक न्याय के संवैधानिक अधिकार और सिद्धांत पर चोट करता है। पीएम मोदी वोट लेने के लिए स्वयं को अन्य पिछड़ा वर्ग से घोषित करते हैं। परंतु जब सामाजिक न्याय के सिद्धांत की धज्जियां उड़ती है तो वह खामोश रहते हैं। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वर्ष 2020 में होने वाली नीट में बेकलॉग को ध्यान में रखते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मेडिकल कॉलेजे में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान करने की व्यवस्था अध्यादेश ला कर करें।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment