हरिद्वार। प्रतिबंधित दवा मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने ज्वालापुर क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया। आरोपित मेडिकल संचालक पिछले सप्ताह भी छापे के दौरान स्टोर बंद करके फरार हो गया था। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि ज्वालापुर स्थित गौरव मेडिकल स्टोर की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद सोमवार को उन्होंने मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवा बेची जा रही हैं। नियमों के अनुसार इन दवाओं को केवल डॉक्टर के लिखे पर्चे पर ही बेचा जा सकता है, लेकिन स्टोर संचालक बिना पर्चे के भी दवा दे रहे थे। साथ ही, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सर्दी, जुखाम और बुखार की दवा को बिना डॉक्टरी सलाह या फिर बिना पर्चे नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन स्टोर संचालक ने इनका भी कोई रिकॉर्ड नहीं रखा था। स्टोर पर साफ-सफाई भी दुरुस्त नहीं मिली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया। मेडिकल स्टोर संचालक को दस दिन के भीतर दवाओं के लेनदेन के समस्त बिल पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि संतुष्ट दस्तावेज न मिलने पर संचालक के खिलाफ औषधि और सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टोर संचालक की दुकान को चेक करने के लिए पहले भी छापेमारी की गई थी, लेकिन तब स्टोर संचालक दुकान बंद करके फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य मेडिकल स्टोरों की भी जांच की गई, लेकिन उनमें ज्यादा गड़बड़ी नहीं मिली। इन संचालकों को सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment