हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में लूट की घटनाा को अंजाम देने की घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस ने तवरित कारवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया,जबकि तीसरे की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने वाहन खरीदने के लिए गुजरात जा रहे एक व्यक्ति के साथ लूटपाट की। आरोपी पीड़ित से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार है। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक जितेंद्र सिंह नेगी निवासी गोहरी माफी थाना रायवाला शुक्रवार की देर रात को वाहन खरीदने के लिए अपने घर से नगदी लेकर गुजरात जा रहा था। वह बस अड्डे पर जैसे ही पहुंचा तो यहां तीन अज्ञात लोग उसे मिले। तीनों उसे ऑटो में बैठाकर डामकोठी के समीप गणेश घाट पर ले गए। यहां तीनों ने उसकी जेब से 40 हजार और मोबाइल फोन लूट लिया। जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने एक टीम का गठन किया। शनिवार को नारायणी शिला मंदिर के पास से दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी आशीष निवासी सीतापुर ज्वालापुर, रविंद्र निवासी जगजीतपुर थाना कनखल को घटना में प्रयुक्त ऑटो के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लूटी गई 23500 की रकम बरामद हुई है। तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में यह रहे शामिलनगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई जगमोहन रमोला, हरकी पैड़ी चैकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित, सते सिंह शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment