हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ होमगार्ड के बेटे को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में सप्लाई करने के लिए आरोपी स्मैक लेकर आ रहा था। पुलिस के अनुसार सीओ सिटी डॉ. पूर्णिमा गर्ग के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत सोमवार की रात को पुलिस ने एक युवक अरशद पुत्र शौकत निवासी पांवधोई ज्वालापुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरशद के पास से पुलिस को 12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। अरशद के पिता हरिद्वार में होमगार्ड हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।कहां से लाई गई थी स्मैक?आरोपी स्मैक कहां से ला रहा था इसके बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि इस धंधे में जुड़े और आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment