हरिद्वार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्ष बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी 12वीं कक्षा के रिजल्ट में तीर्थनगरी के कई बच्चों ने अच्छे अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है। केन्द्रीय विद्यालय भेल में पढ़ने वाली श्रुति शर्मा ने 97.6प्रतिशत अंक हासिल कर अपने माॅ-बाप के साथ स्कूल का मान बढ़ाया है। वही डीएवी में पढ़ने वाली नुपूर शर्मा ने भी 94.8 प्रतिशत अंक हासिल किये है। श्रुति और नुपूर दोनो बहने है। खासबात यह है कि दोनो संयुक्त परिवार के परिवेश में रहते हुए सफलता हासिल की है। श्रुति और नुपूर की इस सफलता पर परिवार के साथ साथ आस-पड़ोस में रहने वालों ने भी खुशी जतायी है। दोनो बहनों के दादा श्री वेद प्रकाश शर्मा जो कि नगर पालिका में कर निरीक्षक के पद से सेवानिवृत है,ने पोतियों की सफलता पर खुशी का इजहार करते हुए दोनो बिटिया को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। श्रुति के पिता कुलभूषण शर्मा जो कि पत्रकार भी है। उनकी बिटिया की इस सफलता पर पत्रकारों ने भी खुशी का इजहार किया है। प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक नौटियाल,महामंत्री धर्मेन्द्र चैधरी,वरिष्ठ पत्रकार मुदित अग्रवाल,राजेन्द्र नाथ गोस्वामी सहित कई पत्रकारों ने दोनो बहनों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी है। दूसरी ओर महर्षि विद्या मंदिर स्कूल जगजीतपुर हरिद्वार की 12वीं कक्षा के काॅमर्स ग्रुप की होनहार छात्राओं राधिका सेठ ने 96.8 प्रतिशत एवं पारूल शर्मा ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं परीक्षा में विद्यालय टाॅप कर हरिद्वार, विद्यालय एवं अपने परिजनों का मान बढ़ाने का काम किया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव त्यागी ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। काॅमर्स ग्रुप की 12वीं की छात्रा पारूल शर्मा के 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर उनके पिता नागेन्द्र शर्मा एवं माता सीमा शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पारूल शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्रा रही है। पढ़ाई के साथ-साथ वह एक बेहद विनम्र व आज्ञाकारी बच्ची भी है। पारूल शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षकों एवं माता-पिता को देते हुए कहा कि वह जज बनकर समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त कर देश की सेवा करना चाहती हैं। भाजपा पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनित जौली एवं परमिन्दर गिल ने 12वीं की छात्रा पारूल शर्मा के 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि सतत प्रयास से जीवन में सफलता मिलती है। मध्य वर्गीय परिवारों की बेटीयों ने 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए साबित किया कि प्रतिभा किसी भी परिचय का मोहताज नहीं होती। उन्हांेने कहा कि निश्चित रूप से उच्च शिक्षित बेटियां सशक्त, समृद्ध हिन्दुस्तान का निर्माण करेंगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment