हरिद्वार। राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से गायब हुआ बाल अपचारी सकुशल मिल गया है। किशोर के बयानों से एक बार फिर राजकीय बाल गृह में अव्यवस्थाओं की पोल खुलकर सामने आई है। बालक के गायब होने के क्या कारण थे, इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं, पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से मंगलवार की रात एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। सिडकुल थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सीओ सदर विजेंद्र डोभाल के निर्देशन में एसओ सिडकुल लखपत बुटोला व उनकी टीम ने छानबीन करते हुए बाल गृह कर्मचारियों से भी पूछताछ की। आखिरकार शुक्रवार को किशोर को रोशनाबाद क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह अपने दोस्त के घर था। दोस्त का परिवार उसे अपने साथ रखना चाहता है। किशोर का कहना था कि बाल गृह में व्यवस्थाएं ठीक नहीं है। बाल अपचारियों के साथ स्टाफ अच्छा व्यवहार नहीं करता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लखपत बुटोला, कोर्ट चैकी प्रभारी दिलबर कंडारी, कांस्टेबिल बृजेश, बलवंत, प्रेम सिंह, नरेंद्र राणा व महिला कांस्टेबिल सरिता रावत शामिल रहे। सीओ सदर विजेंद्र डोभाल ने बताया कि किशोर को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment