हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में सम्पूर्ण सर्वेक्षण कार्य की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी कार्मिकों की तैनाती की गयी है। जिसके तहत आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा घर घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण हेतु प्रत्येक सीडीपीओ एवं एमओआईसी के संयुक्त नेतृत्व में जनपद हरिद्वार को 11 नोडल क्षेत्र मे बाॅटा गया है तथा प्रत्येक क्षेत्र की माॅनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी नामित किये गये है। जिलाधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग घर घर जाकर सर्विलांस का कार्य समय से पूर्ण करते हुये प्रेाटोंकाॅल के अनुसार समस्त मामलों का क्लिनिकल प्रबन्धन भी सुनिश्चित किये जाने तथा अपराहन् 8 बजे से पूर्वान्ह 5 बजे तक मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति को छोडकर व्यक्तियों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये गये है। किन्तु मेगा सर्विलांस हेतु घर घर सर्वे में कार्यरत समस्त कार्मिकों (आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री आदि) नोडल अधिकारी, निरीक्षण कर्ता एवं सीएससी आॅपरेटर्स को सर्वेक्षण कार्य हेतु समय की कोई पाबंदी नही होगी।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment