हरिद्वार। जिलाधिकारी सी.रविशंकर द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद हरिद्वार में सम्पूर्ण सर्वेक्षण कार्य की माॅनिटरिंग के लिए अधिकारी कार्मिकों की तैनाती की गयी है। जिसके तहत आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्री द्वारा घर घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण हेतु प्रत्येक सीडीपीओ एवं एमओआईसी के संयुक्त नेतृत्व में जनपद हरिद्वार को 11 नोडल क्षेत्र मे बाॅटा गया है तथा प्रत्येक क्षेत्र की माॅनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारी नामित किये गये है। जिलाधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग घर घर जाकर सर्विलांस का कार्य समय से पूर्ण करते हुये प्रेाटोंकाॅल के अनुसार समस्त मामलों का क्लिनिकल प्रबन्धन भी सुनिश्चित किये जाने तथा अपराहन् 8 बजे से पूर्वान्ह 5 बजे तक मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति को छोडकर व्यक्तियों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश दिये गये है। किन्तु मेगा सर्विलांस हेतु घर घर सर्वे में कार्यरत समस्त कार्मिकों (आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री आदि) नोडल अधिकारी, निरीक्षण कर्ता एवं सीएससी आॅपरेटर्स को सर्वेक्षण कार्य हेतु समय की कोई पाबंदी नही होगी।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment