हरिद्वार। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डीएस मान की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम को सिडकुल स्थित सुमित टावर्स में ट्रांसपोर्टस की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संकट के समय ट्रास्पोर्ट्स को दी गई राहत को अपर्याप्त बताया गया साथ ही ट्रको को जो ट्रास्पोर्ट का मुख्य हिस्सा हैं। उसे कम राहत देने पर रोष प्रकट किया गया। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट काँग्रेस उत्तराखंड एवं ट्रक यूनियनो के पदाधिकारीयो को सम्बोधित करते हुए आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सरदार डीएस मान ने कहा कि कोरोना संकट के समय सरकार ने जो राहत दी है वह बेहद कम है और उस पर ट्रक मालिकों के साथ भेदभाव चिंता का विषय है। जबकि राशन की ढुलाई में ट्रको का मुख्य योगदान रहता है। सरकार ट्रांसपोर्ट व्यवसायियो को भुखमरी से बचाने के लिए उदारता से निर्णय ले और बढे हुए टैक्सो को वापस ले। साथ ही ट्रकों को रोड टैक्स, परमिट, इंश्योरेंस आदि एक साल के लिए माफ करे। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी राव अखलाक ने ऋषिकेश ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जगमोहन लाल सकलानी को ट्रक आनर्स महासंघ का अध्यक्ष बनाये जाने पर समस्त यूनियन पदाधिकारीयो की ओर से बधाई देते हुए प्रसन्नता प्रकट की। सुरेश शर्मा, विजय भारद्वाज ने कहा कि करोना संकट काल में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय दम तोड़ रहा है। ऐसे मे सरकार इस व्यवसाय को संरक्षण और राहत दे तथा आर्थिक पैकेज का शीघ्र ऐलान करे। सुरेंद्र कौशिक के संयोजन और दिलबाग सिंह के संचालन में आयोजित बैठक में आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड के पदाधिकारी सत्येंद्र, राजेन्द्र उपाध्याय, सुधीर जोशी, मुमताज अली, सुमित शर्मा, आरएस मान, बबलू, सुमित शर्मा, सूरजभान, सुमित पूनिया, राम मेहर, राजेश गैरोला, तेजा सिंह संधू, सहित ट्रांसपोर्ट व्यवसायी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment