हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संेथिल अवूदई कृष्णराज एस ने अधिनस्थों को निर्देश दिए है कि वह जनता की समस्याओ के निस्तारण हेतु सप्ताह मे एक दिन सर्किल के थानो मे बैठकर जनता की शिकायतो का निस्तारण करायेगे जिससे कि आम जनता को भटकना ना पडे तथा पीडित को न्याय मिल सके,। एसएसपी गुरूवार को पुलिस लाइन रोशनाबाद मे अधिनस्थ अधिकारियों,क्षेत्राधिकारियो/थानाध्यक्षो के साथ अपराध समीक्षा बैठक कर रहेे थे। उन्होने कहा कि जो पुलिस कर्मचारीगण संवेदनशील स्थानो पर ड्यूटी कर रहे है, उनका प्रत्येक दशा मे मेडिकल चैकअप करवाते रहे। थाना/चैकियो मे नियुक्त समस्त पुलिस बल का भी टेस्ट कराया जाये जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रहेगे। एसएसपी द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर एंव देहात एंव क्षेत्राधिकारियों के माध्यम से थानों में नियुक्त पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए टैस्टिंग किट भी प्रदान की गयी जिससे कि समय समय पर कर्मचारियों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की जा सकें। एसएसपी सभी क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिए कि वह जनता की समस्याओ के निस्तारण हेतु सप्ताह मे एक दिन सर्किल के थानो मे बैठकर जनता की शिकायतो का निस्तारण करायेगे जिससे कि आम जनता को भटकना ना पडे तथा पीडित को न्याय मिल सके, एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि धीरे-धीरे शासन द्वारा लांग डाउन मे छूट दी जा रही है जिससे थानाओ मे फरियादियो का आना शूरू हो गया है जिससे सभी थाना /चैकी प्रभारी शोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुये उनकी समस्याओ का समाधान करना सुनिचिश्त करेगे। कोई भी कावडिये हरिद्वार शहर मे न प्रवेश कर पाये। समस्त थानाध्यक्ष एवं प्रभारी निरीक्षक गंभीर अपराधों व धोखाधडी(420) के अपराधो के संबंध में गहनता से विवेचना कर अपराधों का अनावरण करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षक अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया कि जनपद में गठित सोशल मीडिया मॉनेट्रिग सैल को भली भांति ब्रीफ कर अवगत कराया जाये कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टी रखते हुये आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को जो जाति धर्म, सम्प्रदाय के नाम पर हिंसा फैलाने का कार्य करते है उन्हे चिन्हित करते हुये उनकेे विरूद्व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु रिर्पोट प्रस्तुत करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध नगर,ग्रामीण एंव समस्त पुलिस उपाधीक्षक/प्रतिसार निरीक्षक,समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष,निरीक्षक यातायात/निरीक्षक अभिसूचना/समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्ण एस0 द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था एंवम शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हीरो मोटर कोप द्वारा जनपद पुलिस को सहायतार्थ निशुल्क भेंट की गयी मोटरसाइकिलो में से जनपद के विभिन्न थानों ,कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर, थाना सिडकुल, कोतवाली रुड़की, थाना बुग्गावाला, थाना भगवानपुर, थाना झबरेड़ा, थाना खानपुर, कोतवाली लक्सर, थाना बहाहदराबाद, को एक-एक मोटर साइकिल कुल 10 मोटरसाइकिल को आवश्यकतानुसार जनपद के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में द्वारा हरी झंडी दिखाकर संबंधित थानांे को रवाना किया गया।
Comments
Post a Comment