हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक रविवार को चलने वाले महास्वच्छता अभियान की शुरुआत चिन्मय डिग्री कॉलेज से हुई। सड़कों से कूड़ा उठाने के साथ ही कीटनाशक आदि का छिड़काव किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अभियान में हिस्सा लेकर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान के जरिए पालिका क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि अभियान का लक्ष्य समूचे पालिका क्षेत्र से खुले में पड़े कूड़े का उठान और निस्तारण कराना है। बताया कि डेंगू को देखते हुए समूचे पालिका क्षेत्र में कीटनाशकों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। राजीव शर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड दो में सामुदायिक केंद्र के पास पुलिया निर्माण, बीकानेर मिष्ठान भंडार के पास पुलिया निर्माण और सुभाष नगर वार्ड आठ में डी-10 गली में पुलिया निर्माण के कार्य करवाए जा रहे हैं। इस दौरान सभासद पंकज चैहान, हरिओम चैहान, भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ,मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत और त्रिभुवन नारायण, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र विश्नोई, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल,अजय अरोड़ा, अंशुल शर्मा, आशीष रस्तोगी, संचित डागर, राजेश बालियान, गौरव समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment