हरिद्वार। कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को सोमवती अमावस्या होने वाली स्नान पर्व पर बाहरी श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। वहीं स्थानीय श्रद्धालु भी हरकी पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाएंगे। पुलिस और प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। यह भी तय किया गया है कि दूसरे राज्य से कोई श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचता है तो उसे 15 दिन के लिए फैसिलिटी क्वारंटाइन किया जाएगा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए इस बार सावन मास का कांवड़ मेला स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही सावन में पड़ने वाली सोमवती अमावस्या पर्व पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान पर भी रोक लगाई गई है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्नान पर्व पर बाहरी और स्थानीय श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी न जाने दिया जाए। इसके लिए सीमाओं पर भी चैकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि कांवड़ मेला रद होने के चलते जनपद की सीमाओं पर पहले से ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। अलबत्ता सोमवती अमावस्या को देखते हुए हरकी पैड़ी के आस-पास कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बाहरी राज्यों के श्रद्धालु ह
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment