हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में रात में आठ बजे के बाद दुकान खोलने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों पर भी पुलिस ने अभियान चलाकर कार्रवाई की। पुलिस ने ऐसे 80 व्यक्तियों के चालान काटे। अनलॉक-2 में दुकान खोलने का समय सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक निर्धारित किया गया है। दुकानदारों से समय का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद कुछ दुकानदार देर रात तक दुकान खोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के निर्देश पर ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने ऐसे दुकानदारों और बिना मास्क लगाए बाहर घूमने वालों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चलाया। रात के समय पुलिस को तीन दुकानें खुली मिली। चेतक कांस्टेबल इमरान की ओर से आरोपित दुकानदार अभिषेक व बालकिशन निवासीगण घास मंडी और अंशु गोयल निवासी राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं मास्क नहीं लगाने वाले 80 व्यक्तियों के चालान करते हुए करीब आठ हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। एमवी एक्ट में भी एक युवक पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment