हरिद्वार। ट्रक मालिक की कार लेकर फरार आरोपी को पथरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक मालिक कानपुर निवासी की कार भी उससे बरामद हो गई है। पुलिस के अनुसार सहारनपुर के गांव कम्हेड़ा गंगोह निवासी अंचल सिंह ने कुछ माह पहले पथरी क्षेत्र में खनन कार्य के लिए कानपुर निवासी शोभित अवस्थी का ट्रक लिया था, लेकिन उसी दौरान लॉकडाउन लग गया। जिस पर शोभित अवस्थी अपना ट्रक अंचल सिंह के पास छोड़कर वापस कानपुर लौट गए। अंचल सिंह ने ट्रक में माल भरा और यमुनानगर हरियाणा ले गया। जहां ओवरलोडिग में ट्रक सीज हो गया। शोभित ने हरिद्वार पहुंचकर अपना ट्रक मांगा तो अंचल सिंह ट्रक लाने के लिए उसकी कार मांग कर ले गया। इसके बाद न वह ट्रक लाया और न कार लेकर लौटा। इस मामले में ट्रक मालिक शोभित ने पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान को पूरी कहानी बताई। मामले में पुलिस ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित अंचल सिंह को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर शोभित की कार बरामद कर ली। पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment