हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के तहत शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग में शारीरिक शिक्षा के वैज्ञानिक पहलुओं पर शोध करने के लिए शोध-योजना प्रस्तुत की। शोध योजना का प्रस्तुतिकरण शोधकर्ताओं द्वारा विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। संकायाध्यक्ष प्रो. आरकेएस डागर ने बताया कि विभागीय शोध समिति के समक्ष दो दिनों तक चली विभागीय शोध समिति के समक्ष आठ शोधार्थियों ने अपनी अपनी शोध योजना का प्रस्तुतिकरण किया। शोध समिति के समक्ष कुल 8 छात्रों द्वारा शोध योजना का विस्तृत प्रजेंन्टेशन दिया गया। जिसमें वैज्ञानिक, सामाजिक एवं यौगिक पहलुओं को अपनी शोध योजना का मुख्य भाग बनाते हुए शोध योजना प्रस्तुत की गई। जिस पर शोध समिति ने अपने सुझाव भी दिये है। जिनको आगामी आरडीसी (रिसर्च डिग्री कमेटी) की संस्तुति पर कार्य प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की जायेगी। डीआरसी की बैठक में प्रो. आरकेएस डागर, डा. सुरेन्द्र कुमार त्यागी, डा. अजय मलिक उपस्थित रहे। बैठक में तकनीकी सहयोग डा. शिवकुमार चैहान तथा डा. कपिल मिश्रा द्वारा प्रदान किया गया। विडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से विनीत वर्मा, विशाल कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, अनुज कुमार, दीपक प्रकाश, अंकुर, सिकन्दर रावत तथा अरूण नागर द्वारा शोध रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस अवसर पर डा. अनुज कुमार, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, संतोष रॉय आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment