हरिद्वार। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुघ ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए मोदी सरकार बेहतर कार्य कर रही है। श्री चुघ गुरुवार को ज्वालापुर विधासनभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि कार्यकर्ता भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते रहें। इससे एक दिन कोरोना से लड़ी जा रही जंग को जीतने में सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया। इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया। राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के हर क्षेत्र पर निगाह रखे हुए हैं। चाहे वह भारत-चीन सीमा विवाद हो या फिर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी। रैली के संयोजक ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना आपदा में भी अवसर पैदा कर दिए हैं, जिसमें युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए रास्ते खोल दिए हैं। कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चैहान, अंकित आर्य, लव शर्मा, मोहित वर्मा, आशू चैधरी आदि मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment