हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने दीपक मित्तल को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि दीपक मित्तल के अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का महामंत्री बनने से वैश्य समाज की समस्याओं को बड़े मंचों पर उठाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के लोग सर्वोच्च पदों पर रहकर अपनी बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। देश की उन्नति में वैश्य समाज की निर्णायक भूमिका है। दीपक मित्तल भी वैश्य समाज को एकजुट कर पहचान दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। उन्होंने विश्व में रूड़की का नाम भी रोशन किया है। धर्मनगरी के वैश्य समाज में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है। अशोक अग्रवाल ने कहा कि समाज लगातार जनसरोकारों के मुद्दों को उठाता चला आ रहा है। दीपक मित्तल भी अपने स्तर से समाज की समस्याओं को हल करने में योगदान करेंगे। संरक्षक अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि देश को आर्थिक प्रगति पर आगे बढ़ाने में योगदान करने के साथ समाज के गरीब, असहाय वर्गो की मदद करने में भी वैश्य समाज सदैव अग्रणी रहा है। दीपक मित्तल के अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री बनने से पूरे समाज में हर्ष का माहौल है। हरिद्वार जनपद का नाम रोशन करने वाले दीपक मित्तल का जल्द ही उनका हरिद्वार में अभिनन्दन किया जाएगा। हर्ष जताने वालों में गजेंद्र सिंघल, डा.अजय अग्रवाल, महावीर मित्तल, जयभगवान गुप्ता, संजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, विपुल गोयल आदि शामिल रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment