हरिद्वार। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन प्रकृति को समर्पित है। उत्तराखंड वासियों का वृक्ष और प्रकृति के प्रति सदैव से लगाव और सम्मानभाव रहा है। इसका ही परिणाम है कि इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला दिवस पर जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई, मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू कुमार झा, एकम्स ग्रुप के सहायक प्रबंधक के डी शर्मा और कंपनी अधिकारी तथा एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों के साथ रोशनाबाद सी एम् ओ आवासीय प्रांगण में वृक्षारोपण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज का दिन प्रकृति को समर्पित है। उत्तराखंड वासीयों का वृक्ष और प्रकृति के प्रति सदैव से लगाव और सम्मानभाव रहा है। इसका ही परिणाम है कि इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाया जाता है। प्रकृति ने मनुष्य को अथाह संपदाओं से नवाजा है, वृक्षों से मिलने वाली प्राण वायु की महत्ता कोरोना संक्रमण काल ने हम सभी को और अधिक समझायी है। वृक्ष प्रकृति से मिले निशुल्क वेंटिलेटर हैं। इनका महत्व भूलना नहीं चाहिए। इसके साथ ही जिलाधिकारी भेल प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस दौरान भेल ई डी संजय गुलाटी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment